ग़ैर -मुस्लिम विचारकों को दावते फ़िक्र
आज़माईश और
शैतान
आज की दुनिया विज्ञान और टेक्नोलॉजी की दुनिया है हमें
मशग़ूल रखने और खुश रखने के लिए स्पोर्ट्स , फिल्म्स, आना जाना और सोशल मीडिया मौजूद
हैं और वास्तविक दुनिया में Economics और Politics से जुड़े संघर्ष चल रहे हैं लेकिन
इन सब के साथ हमारे व्यक्तिगत जीवन और बहैसियत मुस्लिम क़ौम में शामिल होने की वजह से
आज़माइशें चल रही हैं :
मुस्लिम क़ौम की
आज़माइश पैग़म्बरे इस्लाम की ज़िन्दगी के आखिरी दिनों से शुरू हुयी जब उनके साथ
उठने बैठने वाले लोगों जिन्हें बाद में सहाबा के नाम से बहुत ऊंचा स्थान दिया जाने
लगा - साहब का मतलब साथी होता है और यह लफ्ज़ तो क़ुरआन में आया है लेकिन शायद न तो नबी
के साथ या पहले गुज़रे नबियों के साथ यह लफ्ज़ किसी मख़सूस ग्रुप के लिए इस्तेमाल हुआ
है- में खलबली मच गयी और इनमें जो मुनाफ़िक़ थे उन्हें खतरा पैदा हुआ कि नबी अपने जानशीन
के नाम का ऐलान कर देंगे और उन्हें किसी भी
हाल ,में अली अलै को उनका जा नशीन बनने नहीं देना था। इस मज़बूत अली दुश्मन खेमे के
तार रसूल की अपनी दो बीवियों से जुड़े हुए थे जिनके बाप इस अली दुश्मन खेमे के बानी
थे।
हज के मौके पर एक पहाड़ से पत्थर ढुलका कर नबी का काम
तमाम करने की कोशिश की गयी। उसी वक़्त बिजली चमकी और चेहरे दिख गए।
हज से लौटते वक़्त ग़दीर के मुक़ाम पर नबी ने ऐलान किया
जिस का मौला मैं अली भी उसके मौला ! 1400
वर्षों से इस ऐलान का मतलब तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
मदीने आ कर नबी ने यह इंतज़ाम किया कि एक लश्कर में
इन बड़े बड़ों को शामिल किया पर यह नहीं गए।
आखिरी वक़्त शोर हंगामा इतना बढ़ गया कि नबी ने कहा कागज़
क़लम लाओ मैं लिख दूँ तो नंबर दो ने कहा 'यह मर्द हिजयान बक रहा है।'
नबी की वफ़ात हो गयी जहां इंतेक़ाल हुआ था वहीँ अली अलै
और कुछ उनके शियों ने नबी को दफ़न कर दिया और इस तद्फीन में वे बड़े बड़े शामिल नहीं थे
वे सब कुछ दूर पर एक बाग़ में मीटिंग कर के नबी के जा नशीन को चुन रहे थे और अबू बकर खलीफा चुन लिए गए।
चलो यह सब हो गया क्या अली अलै की तरफ से कोई बग़ावत
हुयी ? लेकिन शैतान बहकाता गया और यह तये किया
गया कि अली अलै से बयत हासिल की जाए और इसके लिए आग के शोले ले कर रसूल की बेटी का
घर घेरा गया दरवाज़ा तोडा गया जिसमें नबी की बेटी ज़ख़्मी हुईं और अली अलै के गले में
रस्सी डाल कर उन्हें खलीफा के पास लाया गया। इसकी क्या ज़रुरत थी ? यह काम तो बड़े बड़े मुजरिमों
के साथ भी दुनिया की कोई हुकूमत नहीं करती है।
बात स्पष्ट है कि मुस्लिम क़ौम के बड़े बड़ों की आज़माइश
नबी की जा नशीनी को ले कर शुरू हुयी और यह भी चलो ठीक था कि तुम 18 महीने खलीफा बनने
की लालच में गलती कर गए पर फिर यह ज़ुल्म क्यों किया ? नबी की बेटी के घर का दरवाज़ा तोडा और उनके शौहर
के गले में रस्सी बाँधी ?
मामला यहीं तक नहीं रुका नबी की बेटी को और तकलीफ पहुंचाने के लिए शायद अपनी
बेटी को खुश करने के लिए 18 महीने रहने वाले खलीफा ने वह बाग़ जो नबी ने अपनी बेटी को
दिया था उनसे छीन लिया और जब वह अपने हक़ के लिए उनके दरबार में गयीं तो खुद ख़ुदा बन
गए और बोले 'नबी की कोई मीरास नहीं होती' यानी जिस तरह कोई हुकूमत अपने दुश्मन की संपत्ति
ज़ब्त कर ले उस तरह 18 महीने वाले खलीफा ने रसूल की संपत्ति ज़ब्त कर ली और उनकी बेटी
को उनके हक़ से महरूम कर दिया।
नबी अपनी बेटी को बहुत चाहते थे यह सब को मालूम था नबी ने यह कहा कि जिसने
फातिमा को नाराज़ किया उसने मुझे नाराज़ किया और जिसने फातिमा को नाराज़ किया उसने अल्लाह
को नाराज़ किया - यह बात वह भी जानते थे और आज तक का हर मुसलमान यह जानता है।
खलीफा बनना आज़माइश थी और शैतान ने उस वक़्त के ख़ास ख़ास
लोगों को बहका दिया और सिर्फ बात वहीँ नहीं रुकी नबी की कही हर बात की मुखालिफत शैतान
ने उन लोगों से करा दी - अली अलै जिसका मैं मौला उसके अली मौला के बदले में उनके गले
में रस्सी का फन्दा डाला गया और फातिमा मेरे जिगर का टुकड़ा है उसके बदले उनके घर का
दरवाज़ा तोडा गया और बाप ने जो बाग़ दिया था उसे छीना गया।
शैतान जीतता गया मुसलमान हारते गए !
और यह शुरू के 18 महीनों की आज़माइश आज भी जारी है - You Tube पर आज भी देख लीजिये
अबू बकर को सब से अफज़ल बताने वाले लोग आज भी अपने को उनके साथ किये हुए हैं।
एक मौलवी ने
तो लिखा फातिमा काफिर थीं ! किसी मोमिन से तीन दिन से ज़्यादा नाराज़ होना कुफ्र है और
अबू बकर अफ़ज़ल थे और फातिमा उनसे अपनी ज़िन्दगी तक नाराज़ रही हैं इसलिए वह काफिर हैं।
मुसलामानों की आज़माइश भी जारी है और शैतान के बहकावे
भी जारी है - शैतान जीतता जा रहा है मुसलमान हारते जा रहे हैं।
632 CE में सभ्यता का सूर्य पूरी तरह से अरब पर चमक
रहा था - उस समय रोम , पारस , हिन्द , चीन और जापान में भी साम्राज्य थे पर वे सब पतन
की ओर अग्रसर थे मक्के में जन्में रसूले अरबी ने अपने देश और पूरे विश्व का रुख बदल
दिया था और उनकी वफ़ात के बाद जो इंसान जोड़ तोड़ से मदीने ,में खलीफा बना निस्संदेह विश्व
में शीर्षस्थ हो गया था - यानी उसे दुनिया पूरी पूरी मिल गयी थी।
क़ुरान ने इस उम्मत की आज़माईश मवद्दते क़ुर्बा के ज़रिये
रखी थी - यह कोई अपने क़राबतदारों से मवद्दत का हुक्म नहीं था - क़बीले परस्त लोगों को
भला ऐसा हुक्म क्यों दिया जाएगा ? उन्हें तो क़बीला , नस्ल और खुदगर्ज़ी छोड़ कर अपने
से बेहतर इंसानों से मवद्दत का हुक्म दिया गया था !
कोर्स पहले तये होता है चाहे डिपार्टमेंट की बिल्डिंग
भी न बनी हो , प्रोफेसर भी अपॉइंट न हुआ हो लाइब्रेरी और लैब भी मुकम्मल न हुयी हो
तो यह कहना आयत पहले आयी उस वक़्त तो अली अलै और फातिमा सलामन अलैहा की शादी भी नहीं
हुयी थी मुनासिब नहीं है।
कोई नहीं जानता हज में जिन तीन शैतानों को कंकरी मारी
जाती है वे कौन थे , हैं या होंगे ? हज़रत इब्राहीम अलै को शैतान तीन जगह तीन शकल में
मिला पर बड़ा मंझला और छोटा कैसे हो गया ? ज़रूर यह तीन कोई और हैं ! इस पर भी गौर करने
की ज़रुरत है ! बहुत पहले से लोगों को मालूम था कि एक नबी कुंवारी माँ से पैदा होगा
! बहुत पहले से मालूम था John के मुनकाशफ़े में भी है कोई अल्लाह की राह में अपने को
क़ुर्बान करेगा !
बहरहाल उम्मत की आज़माइश पहले तये हुयी demo बाद में शुरू हुआ - कभी मुबाहले के मैदान में पहचनवाया
कभी मस्जिद में सिजदों को तूल दे कर तो कभी बेटी के लिए खड़े हो कर कभी बताया फातिमा
मेरे जिगर का टुकड़ा है जिसने उसे नाराज़ किया उसने मुझे नाराज़ किया जिसने मुझे नाराज़
किया उसने अल्लाह को नाराज़ किया
कभी कहा हुसैन मुझ से है मैं हुसैन से हूँ , कभी कहा
फातिमा सय्यदतुल निसा अल आलमीन हैं अली मौलाए कायनात हैं हसन और हुसैन जन्नत के जवानों
के सरदार हैं ( उस वक़्त तो वे बच्चे ही थे ) और
आखिर में ग़दीर में कहा जिसका मैं मौला उसके अली मौला और फिर नबी दुनिया से चले
गए।
6 महीने के अंदर ग़मज़दा फातिमा ने भी दुनिया छोड़ दी।
और इस 6 महीने में और शायद बाप की जुदाई में रोती फातिमा
सलामन अलैहा के मकान पर पहले ही महीने में या पहले ही हफ्ते में हमला हुआ दरवाज़ा तोड़
दिया गया और मरते वक़्त खलीफा बोला ( 18 महीने में ) भला से मैंने फातिमा का घर न खोला
होता भले ही वह जंग के लिए दरवाज़ा बंद करते
! (तबरी )
दुनिया के इतिहास में इससे बड़ी बेग़ैरती और गद्दारी
शायद न कहीं हुयी है और न कहीं होगी।
उसका हश्र क्या होगा ?
आज तक ला इल्म जाहिल मुसलमान बहक रहे हैं - अब बी वक़्त
है नबी की बेटी की तरफ पलट जाओ और जिन लोगों ने उनसे दुश्मनि की उनके साथ बुरा किया उनसे बेज़ारी ज़ाहिर करो। अपने को और अपने घर वालों जहन्नम से बचाओ जो काफी भर चुकी है !
और जो गैर मुस्लिम विचारक हैं उनके सामने मुसलामानों
का इतिहास एक सोचने समझने की चीज़ है !
खलीफा दो और तीन और पहले की बेटी
के बारे में और कुछ लिखने की ज़रुरत नहीं है ! शैतान जीत रहा है मुसलमान हार रहे हैं
You Tube पर देख लीजिये अहलेबैत अलै के दुश्मनों के तेवर !